KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : कायमगंज क्षेत्र के सपा विधायक के गांव जौरा में बीती रात घर से ले जाकर एक युवक की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को प्राइमरी स्कूल के पीछे डालकर आरोपी फरार हो गये। किसान यूनियन व हिन्दू जागरण मंच के नेताओं के दबाव के बाद पुलिस ने हत्या की तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम जौरा निवासी 20 वर्षीय नन्हें पुत्र फूलचन्द्र सक्सेना को बीते दिन उसके ही गांव के निवासी सुनील पुत्र अवस्थी, राजवीर पुत्र राजेन्द्र, दीपू पुत्र सर्वेश यह कहकर बुलाकर ले गये कि चलो दाल बाटी की दावत करेंगे। जिसके बाद सभी लोगों ने शाम चार बजे गांव के ही एक ट्यूवेल पर दालबाटी बनाकर खायी।
शाम 8 बजे इन्हीं आरोपियों ने यह अफवाह फैलाई कि नन्हें का एक्सीडेंट हो गया है। लेकिन ग्रामीणों व परिजनों ने गंभीरता से लेते हुए नन्हें की जब खोजवीन की तो साढ़े आठ बजे नन्हें का शव गांव के ही प्राइमरी स्कूल के पीछे पड़ा पाया। जहां से परिजन उसके शव को उठाकर घर ले आये। घर पर देखा तो चेहरे व गर्दन पर चोट के निशान देखकर परिजन भड़क गये। यह समझते देर नहीं लगी कि नन्हें की हत्या की गयी है। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कायमगंज के मण्डी चौकी में लाकर रख दिया। लेकिन हत्या की रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
पुलिस ने कहा कि पहले पोस्टमार्टम हो जाने दो उसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर लेंगे। लेकिन परिजन इस बात पर राजी नहीं हुए। परिजनों ने किसान यूनियन व हिन्दू जागरण मंच के नेताओं को सूचना दी। जिस पर हिन्दू जागरण मंच के प्रदीप सक्सेना व किसान यूनियन के मुन्नालाल सक्सेना मौके पर पहुंच गये और पुलिस पर रिपोर्ट दर्ज करने का दबाव डाला। ग्रामीणों का अधिक दबाव बनते देख पुलिस ने रात में ही हत्या की तहरीर आरोपियों के खिलाफ ले ली।
परिजनों का आरोप है कि नन्हें को आरोपी घर से दाल बाटी की दावत के बहाने ले गये और उसकी हत्या करके शव फेंक दिया। नन्हें की अभी शादी नहीं हुई है। नन्हें कायमगंज के उद्योगपति पिक्कोबाबू के यहां तम्बाकू पुड़िया भरने वाली मशीन पर काम करता है।