हलवाई के घर में गैस सिलेण्डर फटा, पुत्र झुलसा, मकान में पड़ीं दरारें

Uncategorized

FARRUKHABAD : खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेण्डर तेज धमाके के साथ फट गया। जिससे मौके पर मौजूद हलवाई का पुत्र झुलस गया। धमाके से कीमती सामान व नगदी भी जल गयी।aazad

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नबाव दिलावर जंग निवासी हलवाई उमेश उर्फ बिल्लू की मोहल्ले के ही मस्जिद चौराहे पर मिठाई की दुकान है। बीते 25 अक्टूबर को बिल्लू ने बुआदाती गैस सर्विस के हाकर प्रेमपाल से सिलेण्डर लिया था। तब से वह घर पर ही रखा था। मंगलवार को दोपहर बिल्लू की पुत्री माला खाना बनाने गयी तो नया सिलेण्डर लगाया गया। सिलेण्डर लीक कर रहा था।bheed

जिस पर माला ने खाना नहीं बनाया और दूसरे काम के लिए चली गयी। कुछ समय बाद बिल्लू का पुत्र आजाद पानी गरम करने के लिए रसोई घर में पहुंचा और गैस खोलकर जैसे ही माचिस लगायी। वैसे ही तेज धमाके के साथ गैस सिलेण्डर बुरी तरह फट गया। आस पास रखे सामान के परखच्चे उड़ गये। हलवाई बिल्लू ने बताया कि उसकी पुत्री माला का विवाह 20 नवम्बर को नेकपुर चौरासी निवासी रामरतन के पुत्र किशोर से होना था।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

14 नवम्बर को तिलकोत्सव का कार्यक्रम था। बिल्लू के अनुसार उसने 40 हजार रुपये की नगदी किचिन में ही डब्बों में छिपाकर रखे थे। जो आग में जल गयी। अन्य सामग्री भी आग में जलकर राख हो गयी। आग में उसके किचिन की दीवारों में भी दरारें पड़ गयीं। मौके पर भीड़ लग गयी। जैसे तैसे लोगों ने पानी इत्यादि डालकर आग बुझायी।