जम्मू। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि देश में नरेंद्र मोदी की कोई लहर नहीं है। हालांकि उन्होंने माना कि मोदी का असर जरूर है। उनके मुताबिक मोदी को बीजेपी का पीएम कैंडीडेट बनाए जाने के कारण बीजेपी के कैडर में उत्साह है, लेकिन आम वोटरों पर इससे ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा।
उमर ने कहा कि मोदी के असर को नकारना गलत होगा लेकिन इसके लिए अभी इंतजार करना होगा। उमर ने यह भी साफ किया है कि वह यूपीए के साथ हैं और तीसरे मोर्चे के किसी गठबंधन में शामिल होने का सवाल ही नहीं पैदा होता है।
उमर अब्दुल्ला के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि लोग मोदी के राष्ट्रीय असर को नकारते हैं, आप मोदी को स्वीकार करें या ना करें लेकिन उनको अनदेखा नहीं कर सकते। सभी दबी जुबान से इस बात को स्वीकार करते हैं कि मोदी जी की देश में लहर है। उमर अब्दुल्ला हों चाहे शिवानंद तिवारी। सभी मानते हैं कि देश में मोदी जी का असर है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी कहा कि धर्मनिरपेक्ष दल और यूपीए की बी टीम और बीजेपी के विरोध के प्रतीक बने जदयू ने भी मोदी के असर को माना है। उन्होंने ये माना है कि मोदी जी का असर है। अगर हमारे विरोधी भी हमारे पीएम उम्मीदवार का असर मान रहे हैं और नतीजे के बाद एक लहर थी, ये भी मान लेंगे।