लखनऊ। भारत के दौरे पर अभ्यास का पहला मैच उत्तर प्रदेश के साथ खेलने वाली वेस्टइंडीज की टीम दौरे का अंतिम मैच (तीसरा एकदिवसीय) भी उत्तर प्रदेश में खेलेगी। भारत व वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच की मेजबानी कानपुर को सौंपी गई है। मैच 27 नवंबर को ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की मेजबानी मिलने के साथ ही ग्रीन पार्क स्टेडियम के माथे पर लगा अंतरराष्ट्रीय मैच गंवाने का कलंक भी साफ हो गया।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने लंबी जददोजहद के बाद आज आधिकारिक रूप से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 27 नवंबर को होने वाले तीसरे वनडे मैच की मेजबानी कानपुर को सौंप दी। बीसीसीआइ उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के (यूपीसीए) अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि बोर्ड के सचिव संजय पटेल ने कानपुर को मैच की मेजबानी पर आज यह फैसला सुनाया। कानपुर और बड़ौदा सीरीज के अंतिम वनडे की मेजबानी की दौड़ में थे, लेकिन सचिव संजय पटेल की घरेलू राज्य संघ ने मैच की मेजबानी करने में अक्षमता व्यक्त की इसलिए इसकी मेजबानी कानपुर को मिली।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
पिछला मुकाबला यहा भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच हुआ था जिसमें मेजबान ने आसान जीत दर्ज की थी, तब से ग्रीन पार्क ने एक भी वनडे मैच की मेजबानी नहीं की है, हालाकि यह अब तक उत्तर प्रदेश की रणजी टीम का घरेलू मैदान बरकरार है। इससे पहले ड्रेसिंग रूम और अन्य खामियों की वजह से ग्रीन पार्क से ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच की मेजबानी छिन ली गई थी।
देश के प्रख्यात टेस्ट सेंटर में से एक ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच 1952 में खेला गया था जबकि 2009 से यहां पर कोई भी टेस्ट मैच आयोजित नहीं किया गया था। यहां पर पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 1986 में खेला गया था। 2008 के बाद से यहां कोई एकदिनी मैच नहीं हुआ। यहां भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच 2010 में एकदिवसीय मैच होना था लेकिन तैयारियां पूरी न होने के कारण यह मैच ग्वालियर को दिया गया। जिसमें सचिन तेंदुलकर ने दोहरा शतक जड़ा था।