दीपावली व मोहर्रम के लिए डीएम एसपी ने ली मातहतो की बैठक

Uncategorized

FARRUKHABAD : दीपावली व मोहर्रम के त्यौहार के मद्देनजर जिलाधिकारी पवन कुमार व पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने मातहतों की बैठक ली। बैठक में डीएम एसपी ने निर्देश दिये कि पुलिस और प्रशासन दोनो विभाग चौकन्ने रहें। अराजक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाये।dm

डीएम ने कहा कि दीपावली और मोहर्रम की तैयारियां चरम पर हैं। जनपद में गंगा जमुनी तहजीब बिगड़ने नहीं पाये। साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए सभी लोग एकजुटता के साथ त्यौहारों का खुशी खुशी आनंद लें। अराजक तत्व शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश न करें।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

मोहर्रम पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अभी से ही ताजियादारों को चिन्हिंत कर लें व ताजिया कमेटी के लोगों से भी मिलकर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए वार्तालाप कर लें।

पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष त्यौहारों के मौके पर अराजकता फैलाने वालों को तुरंत गिरफ्तार करें। जरूरत पड़े तो उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा ढिलाई या लापरवाही बरती गयी तो उनकी खैर नहीं।

इस दौरान दिलदार हुसैन व कुक्कू चौहान ने दीवाली के दिनों में मिड रोड पार्किंग की व्यवस्था खत्म करने की मांग की जिस पर प्रशासन ने उनकी मांग को मान लिया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुभाषचन्द्र, तहसीलदार, उपजिलाधिकारी व सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।