धनतेरस पर घर लाये नये सिलेण्डर ने मोहल्ले में फैलाई दहशत

Uncategorized

SHAMSABAD (FARRUKHABAD) : कस्बा शमसाबाद के मोहल्ला चौखन्डा में बेचेलाल प्रजापति के द्वारा धनतेरस के शुभ अवसर पर सिलेण्डर लाकर घर में लगाना उस समय महंगा पड़ गया जब पहली पहली बार लगाये गये सिलेण्डर में अचानक आग लग गयी। जिससे बेचेलाल ही नहीं वल्कि चौखन्डा मोहल्ले वासी भी दहशत में आ गये। हालांकि पुलिस की सक्रियता से आग पर काबू पा लिया गया। वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।

चौखन्डा मोहल्ला निवासी बेचेलाल धनतेरस के दिन नया सिलेण्डर लेकर घर पर आये थे। बेचेलाल ने सिलेण्डर अपने घर में फिट कर दिया। इसके बाद उन्होंने गैस चूल्हे पर खाना बनाने के लिए जैसे ही चूल्हे में आग लगायी। आग सीधे सिलेण्डर में लग गयी। सिलेण्डर में आग लगते ही घर में अफरा तफरी मच गयी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

बेचेलाल ने सिलेण्डर बाहर गली में फेंक दिया। लगभग 30 मिनट तक जलता रहा और किसी तरह से सिलेण्डर की आग नहीं बुझी। सूचना पुलिस को दी गयी। थाना पुलिस ने मौके पर आकर बैंक से आग बुझाने वाला सिलेण्डर लाकर आग पर काबू पाया। जिसके बाद मोहल्ले वासियों ने चैन की सांस ली।