KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : राजेपुर सरायमेदा में कागजों पर संचालित किये जा रहे मदरसा यासीनुल हक दारुल उलूम की जांच अब जनपद के स्कूलों के निरीक्षण के लिए बनायी गयी टीम से जांच करवायी जायेगी। यह बात कमालगंज विकासखण्ड में निरीक्षण के दौरान पहुंचे सीडीओ ने शिकायतकर्ता एनुल हसन से कही।
फर्जी मदरसे के खिलाफ अभियान चला रहे रिटायर्ड शिक्षक एवं आरटीआई एक्टिविस्ट एनुल हसन ने गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी सुभाषचन्द्र श्रीवास्तव को पत्र सौंपकर कमालगंज विकासखण्ड में निरीक्षण के दौरान शिकायत की कि उनके द्वारा फर्जी मदरसे का खुलासा करने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। जांच के नाम पर मात्र खानापूरी की जा रही है। मदरसे की जांच तीन दिन में करने को कहा गया था लेकिन अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आयी है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
एनुल हसन ने सीडीओ से कहा कि उन्हें नहीं लग रहा कि उन्हें मदरसे के खिलाफ चलाये जा रहे इस अभियान में न्याय मिल पायेगा। जिस पर सीडीओ सुभाषचन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में फर्जी मदरसों व स्कूलों के निरीक्षण के लिए अलग से एक टीम बनायी गयी है। उसी टीम से राजेपुर सरायमेदा के फर्जी मदरसे की भी जांच करायेंगे।