14 साल के वनवास के बाद दोबारा एक दूसरे के हुए पति पत्नी

Uncategorized

FARRUKHABAD : कच्ची उम्र में प्यार, फिर शादी और शादी के एक वर्ष के अंदर ही तलाक जैसा रवैया अब युवाओं में सिर चढ़कर बोल रहा है। आये दिन विवाह टूटने, बच्चों को छोड़कर पत्नियों के मायके चले जाने और वापस न आने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला साहबगंज निवासी सोनी का है।

सोनी चौरसिया पुत्री स्व0 रामदास निवासी साहबगंज छावनी कोतवाली फर्रुखाबाद की शादी 14 वर्ष पूर्व बड़े ही धूमधाम से मुकेश चौरसिया पुत्र स्व0 किशोरचन्द्र के साथ वर्ष 1999 में हुई थी। सोनी का आरोप है कि पति मुकेश चौरसिया, देवरानी रीना, सास चमेल , देवर सोनू  निवासी गढी मलेहरा जिला छतरपुर, मध्य प्रदेश ने शादी के एक वर्ष बाद ही दहेज के लिए उत्पीड़ित करना शुरू कर दिया। तरह तरह से उत्पीड़ित किये जाने व मारपीट से क्षुब्ध सोनी अपने मायके चली आयी जहां उसने पिता की मदद से पति व अन्य ससुरालियों पर दहेज एक्ट में मुकदमा कर दिया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

मुकदमे की पैरवी के बाद महिला परामर्श केन्द्र में दोनो पक्षों को गुरुवार को बुलाया गया। दोनो पक्षों की बात को सुनने के बाद परामर्श केन्द्र के सदस्यों ने एक साथ रहने के लिए दोबारा राजी कर लिया। 14 वर्ष बाद दोनो एक साथ अपने घर के लिए रवाना हो गये।