डीएम को आगनबाड़ी कार्यकत्री की जगह उसका पति मिला बीएलओ ड्यूटी पर

Uncategorized

FARRRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लगाये गये बीएलओ का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री की जगह उसके पति को ड्यूटी करते देख जिलाधिकारी ने जमकर क्लास लगा दी।dm

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लगाये गये बीएलओ की शिथिलता से ही अधिकांश गांवों में अभी भी जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार मतदाता सूची को आम बैठक में पढ़कर वोटों को कटवाने व बनवाने का काम नहीं किया गया है। वोट बनवाने का काम अधिकांश वर्तमान प्रधान व हारे हुए प्रधान प्रत्याशियों द्वारा किया जा रहा है। जिसमें भारी अनियमिततायें भी धड़ल्ले से की जा रही हैं। लेकिन न ही इस राष्ट्रीय स्तर के कार्य को कोई देखने वाला है और न ही जिम्मेदार अधिकारियों को इतनी फुर्सत।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

फिलहाल मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के लिए 15 नवम्बर तक समय दिये जाने से अब बीएलओ ने राहत की सांस ली है। गुरुवार को डीएम पवन कुमार ने नार्मल पब्लिक स्कूल फतेगहगढ़ में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लगाये गये बीएलओ का स्थलीय निरीक्षण किया। जहां पर सतोष कुमारी आगनबाड़ी की जगह पर उसका पति हरिओम श्रीवास्तव काम कर रहा था। यह देख जिलाधिकारी बिफर गये और उन्होंने हरिओम श्रीवास्तव को हिदायत दी कि वोट बनाने या घटनाने के काम के लिए अपनी पत्नी को ही भेजें। जिसके बाद जिलाधिकारी ने फतेहगढ़ एमआईसी में भी पहुंचकर जांच पड़ताल की।