FARRUKHABAD : फतेहगढ़ राजपूत रेजीमेंट में 3 दिसम्बर से शुरू होने वाली सेना भर्ती के लिए जिलाधिकारी पवन कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में डीएम ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये कि पूर्व की रैली भर्तियों में की गयी तोड़फोड़ व हंगामें जैसी स्थिति अब न आने पाये इसके लिए चाक चौबंध व्यवस्था करने के लिए अभी से ही जुट जायें।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जिलाधिकारी ने बैठक में बताया कि 3 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक सेना भर्ती के लिए सात जनपदों से अभ्यर्थी आयेंगे। भर्ती मेले में 3 दिसम्बर को लखीमपुर से, 4 दिसम्बर को बदायू से, 5 दिसम्बर को फर्रुखाबाद से, 6 को बहराइच, पीलीभीत, 7 को पीलीभीत के युवाओं को भर्ती के लिए बुलाया गया है। एक साथ सात जनपदों के अभ्यर्थी जुटने से एक बार फिर पहले जैसी स्थिति बन सकती है। जिसके लिए अभी से ही तैयारियां शुरू कर दें। सारी चाक चौबंध व्यवस्था रखी जाये। इसका हर संभव प्रयास किया जाये। अधिकारी अपना अपना मोबाइल नम्बर अभ्यर्थियों को उपलब्ध करायें। जिससे उन्हें दिक्कत होने पर फोन कर सकें।
सेना के अधिकारियों व डीएम की संयुक्त बैठक में बताया गया कि 8, 9 व 10 दिसम्बर को सफल प्रतिभागियों का साक्षात्कार लिया जायेगा।
इस दौरान जिलाधिकारी के अलावा कर्नल परविंदर सिंह, मेजर राकेश भाटिया, एडीएम आलोक कुमार , एसडीएम सदर राकेश पटेल, सीओ योगेन्द्र कुमार, डीओ, फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहाऱ आदि मौजूद रहे।