खिलौना व गणेश लक्ष्मी पर भी महंगाई की मार

Uncategorized

FARRUKHABAD : दीपावली का त्यौहार आते ही बाजरों में रौनक बढ़ गयी है। रेडीमेड कपड़े, खिलौनों, कलेंडर व गणेश लक्ष्मी की दुकानें सज चुकी है। दीपावली त्यौहार के लिए लोगों ने भी अभी से ही खरीददारी शुरू कर दी है। दीपावली से पहले धनतेरस के त्यौहार के लिए अभी से ही बर्तनों की दुकानों सहित विभिन्न शोरूमों पर माल का स्टाक किया जाने लगा है।khilauna

इस वर्ष दीपावली त्यौहार पर पिछले वर्ष की अपेक्षा खाद्य वस्तुओं सहित खिलौना व गणेश लक्ष्मी पर भी महंगाई की मार पड़ती नजर आ रही है। गणेश लक्ष्मी विक्रेता प्रकाश का कहना है कि जहां पिछले वर्षों में गणेश लक्ष्मी की विक्री 20 रुपये से 100 रुपये तक में होती थी अब वही गणेश लक्ष्मी महंगे मिलने के कारण 50 से 200 रुपये तक में बेचने के लिए मजबूर हैं।ganesh laxmi

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

वहीं दीपावली पर बिकने वाले चीनी के खिलौनों की कीमत में भी पिछले वर्षों की अपेक्षा बढ़ोत्तरी हो गयी है। इस वर्ष खिलौने 55 रुपये से 60 रुपये प्रति किलो ग्राम थोक में मिल रहे हैं। वहीं फुटकर में यही खिलौने 70 रुपये किलो तक बिक रहे हैं।

बाजार में दीपावली व धनतेरस करीब आते ही रेडीमेड कपड़ों की दुकानों, जूता चप्पल व अन्य दुकानों पर महंगाई इस कदर हावी है कि लोगों को सोच सोच कर अपने बच्चों को कपड़े व अन्य वस्तुएं खरीदनी पड़ रही हैं। महंगाई की मार से मध्यम व निचले वर्ग के लोग खासे परेशान दिखायी दे रहे हैं।