ट्रेन से कटी महिला के भाई ने ससुरालियों पर लिखायी दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट

Uncategorized

FARRUKHABAD : परिवारिक कलह से परेशान विवाहिता ने सोमवार प्रातः ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया व परिजनों को सूचना दी. मंगलवार को विवाहिता के भाई ने ससुरालियो के खिलाफ फतेहगढ़ कोतवाली में मारपीटकर घर से निकाल देने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.

कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम महरूपुर सहजू के निकट स्थित ईंट भट्टा के सामने रेलवे ट्रेक पर सोमवार को  प्रातः तकरीबन 6 बजे विवाहिता का क्षतिविक्षत शव पड़ा मिला। मौके पर पहुंचे बुढ़नामऊ गांव के शेर मोहम्मद ने विवाहिता के पति को जानकारी दी। सूचना मिलने पर विवाहिता का पति सर्वेश जाटव मौके पर पहुंचा और शिनाख्त कर ली।

मृतिका के पति सर्वेश जाटव निवासी बुढ़नामऊ, देवी सिंह का नगला ने बताया कि प्रातः उसकी पत्नी स्वाती शौच के लिए निकली थी। जब काफी समय बाद वह वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गयी। तभी उसे सूचना मिली कि स्वाती ट्रेन से कट गयी है। सर्वेश जाटव तीन भाई हैं। जिसमें सबसे बड़ा महेश, क्रमशः रामनरेश के बाद सर्वेश जाटव है। तीनो भाई अलग अलग मकानों में रहते हैं। पिता राम सिंह व मां मुन्नीदेवी अपने पुत्रों से अलग रहकर खाना इत्यादि बनाते हैं। सर्वेश की पत्नी स्वाती का अक्सर अपनी सास मुन्नीदेवी को लेकर पति के साथ झगड़ा होता रहता था। सास और बहू में नहीं पटती थी। जिसको लेकर बीते दिन ही विवाद हुआ था। स्वाती ने पति सर्वेश जाटव को आत्महत्या करने की धमकी भी दी थी। सर्वेश ने विवाद के समय स्वाती के साथ मारपीट कर दी थी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

सूचना स्वाति के मायके पक्ष के लोगो को दी गई. मंगलवार को स्वाती के भाई सुखराम निवासी गाजियाबाद ने फतेहगढ़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी। जिसमें कहा गया कि पति सर्वेश, सास सत्यवती, ननद सुशीला के खिलाफ मारपीट कर घर से निकाल दिया। सुखराम ने आरोप लगाया कि ससुराली आये दिन दहेज की मांग करते थे। जिससे तंग आकर बहन ने आत्महत्या कर ली।