FARRUKHABAD : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ हिजाम कार्यकर्ताओं ने अपना गुस्सा निकाला। मोदी की रैली में हुए बम विस्फोट को लेकर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुतला फूंकने को लेकर चौकी इंचार्ज व हिजाम नगर अध्यक्ष के बीच जमकर झड़प हुई।
शहर के त्रिपौलिया चौक पर शाम चार बजे नगर अध्यक्ष राघवदत्त मिश्रा के नेतृत्व में हिजाम कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का पुतला लेकर नारेबाजी करते हुए पहुंचे। तभी अचानक घुमना चौकी प्रभारी केसी द्विवेदी भी अपने हमराह सिपाहियों के साथ पहुंच गये और पुतला न फूंकने की बात कही। जिस पर चौकी इंचार्ज और नगर अध्यक्ष राघवदत्त व अन्य कार्यकर्ताओं के बीच जमकर कहासुनी हो गयी। पुलिस ने कार्यकर्ता के हाथ से पुतला छीन लिया। बाद में नगर अध्यक्ष ने दूसरा पुतला बनाकर फूंक दिया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इस दौरान नगर महामंत्री गोपाल सारस्वत, संदीप दुबे, सत्यम गुप्ता, राजू बाल्मीक, आशीष वर्मा, रज्जू गुप्ता, गोपाल सिंधी, गोपाल अग्निहोत्री, विशाल मिश्रा, डब्बू मिश्रा आदि मौजूद रहे।
चौकी इंचार्ज केसी द्विवेदी ने बताया कि नगर अध्यक्ष राघवदत्त मिश्रा पुतला लेकर आये थे। पुलिस ने उनका पुतला छीनकर कोतवाली में रखवा दिया। उन्होने दूसरा पुतला फूंकने की बात से इंकार कर दिया।