खानापूरी या मजबूरी: सैकड़ों लीटर लहन बरामद, आरोपी एक भी नहीं

Uncategorized

FARRUKHABAD : दीपावली नजदीक आते ही अब आवकारी विभाग से लेकर अन्य कई खाद्य सामग्रियों से सम्बंधित विभाग के अधिकारी हरकत में हैं। या यूं कहिए कि आला अधिकारियों का दबाव महज खानापूरी के नाम पर छापेमारी चल रही है। आवकारी विभाग ने मंगलवार शाम लकूला में छापा मारकर सैकड़ों लीटर लहन बरामद की। लेकिन आरोपी एक भी हिरासत में नहीं लिया गया।police

कानपुर से आये परिवर्तन विभाग के आवकारी निरीक्षक रवीशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों ने लकूला गिहार बस्ती में छापेमारी की। जिसमें डेढ़ सौ लीटर कच्ची शराब और 60 डिब्बे लहन पकड़ी गयी। जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

मजे की बात तो यह है कि आवकारी पुलिस ने एक भी आरोपी को नहीं पकड़ा और उल्टा गिहार बस्ती की महिलाओं की गाली गलौज का सामना करना पड़ा। कोई कह रहा था कि जब दे दिया तो फिर बार बार साहब काहे को छापा मारने आ जाते हैं। पुलिसकर्मी बगलें झांक झांक कर दारू बरामद करने में जुटे रहे। लकूला में चिन्हिंत स्थानों पर छापेमारी कर आवकारी टीम ने फर्ज को अंजाम दिया। ज्यादा गंदे स्थानों पर घुसने से पुलिसकर्मियों ने नाक भौंह सिकोड़ी और आगे बढ़ गये।

इस मौके पर आवकारी निरीक्षक रमेश विद्यार्थी, सर्किल इंचार्ज रमाशंकर आदि मौजूद रहे।