FARRUKHABAD : परिवारिक कलह से परेशान विवाहिता ने सोमवार प्रातः ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। ट्रेन से टक्कर लगने पर विवाहिता के शरीर के कई टुकड़े हो गये।
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम महरूपुर सहजू के निकट स्थित ईंट भट्टा के सामने रेलवे ट्रेक पर प्रातः तकरीबन 6 बजे विवाहिता का क्षतिविक्षत शव पड़ा मिला। मौके पर पहुंचे बुढ़नामऊ गांव के शेर मोहम्मद ने विवाहिता के पति को जानकारी दी। सूचना मिलने पर विवाहिता का पति सर्वेश जाटव मौके पर पहुंचा और शिनाख्त कर ली।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मृतिका के पति सर्वेश जाटव निवासी बुढ़नामऊ, देवी सिंह का नगला ने बताया कि प्रातः उसकी पत्नी स्वाती शौच के लिए निकली थी। जब काफी समय बाद वह वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गयी। तभी उसे सूचना मिली कि स्वाती ट्रेन से कट गयी है। सर्वेश जाटव तीन भाई हैं। जिसमें सबसे बड़ा महेश, क्रमशः रामनरेश के बाद सर्वेश जाटव है। तीनो भाई अलग अलग मकानों में रहते हैं। पिता राम सिंह व मां मुन्नीदेवी अपने पुत्रों से अलग रहकर खाना इत्यादि बनाते हैं। सर्वेश की पत्नी स्वाती का अक्सर अपनी सास मुन्नीदेवी को लेकर पति के साथ झगड़ा होता रहता था। सास और बहू में नहीं पटती थी। जिसको लेकर बीते दिन ही विवाद हुआ था। स्वाती ने पति सर्वेश जाटव को आत्महत्या करने की धमकी भी दी थी। सर्वेश ने विवाद के समय स्वाती के साथ मारपीट कर दी थी।
प्रातः 10 वर्षीय पुत्र सौरभ, पांच वर्षीय पुत्री मोनिका व सात माह का पुत्र मिथुन को पति के साथ सोता छोड़ स्वाती शौच के बहाने घर से निकली और 6 बजे जाने वाली ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। 14 वर्ष पूर्व सर्वेश का विवाह पड़ोसी जनपद कन्नौज के छिबरामऊ लीटा नगला निवासी भरत सिंह की पुत्री स्वाती के साथ हुआ था। ससुरालीजन वर्तमान में गाजियाबाद में रह रहे हैं। सर्वेश ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना दे दी है।
सूचना मिलने पर याकूतगंज चौकी प्रभारी चरन सिंह मौके पर पहुंचे और पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।