मतदाता सूची पुनिरीक्षण कार्य का जिलाधिकारी नें किया बूथों पर निरीक्षण

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार नें नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ सिंह व ज्वांइट मजिस्टे्रट अंकित अग्रबाल के साथ निर्वाचक मतदाता सूची के पुनिरीक्षण कार्य में लगे पदानिहित अधिकारी, बीएलओ व अन्य कार्यकर्ताओं की ड्यूटी का विभिन्न स्कूलों में जाकर निरीक्षण किया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जिलाधिकारी नें सर्वप्रथम कैण्टोमेंट स्थित प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण किया जहां पर बीएलओ ड्यूटी में कर्मचारियों से पूंछा क्या महिलाओं में जाकर घर घर मतदाताओं का सर्वे किया है सर्वे में मोबाईल नम्बर व नाम लिखे हैं या नहीं। वहीं फार्म 6 भरबाकर मतदाताओं का पंजीकरण कराने की कार्यवाही की गयी। अधिकांश बीएलओ के द्वारा कार्य कर लिया गया था। जहां पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री कार्यरत हैं उनके द्वारा रजिस्टर पूर्ण न करने पर जिलाधिकारी नें उन्हें सही ढंग से कार्य करने की चेतावनी दी।DM copy

जिलाधिकारी प्राथमिक विद्यालय सोताबहादुर पुर पहुंचे जहां एक बूथ पर कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्री उमा दिवाकर बीएलओ के रूप में काम करती मिलीं। जिलाधिकारी को बताया कि वूथ पर 968 मतदाता सूची में दर्ज है जिनका सर्वे घर घर जाकर किया जा रहा है। और नये मतदाता भी बनाये जा रहे हैं। तथा मृतकों के नाम सूची से काटे जा रहे हैं। जिलाधिकारी नें आदेशित किया कि मतदाताओं की सूची को खुली बैठक में बीएलओ पढ़कर सुनाने का भी कार्य करें।
जिलाधिकारी नें राजेपुर ब्लाक के ग्राम गोटिया स्थित प्राईमरी पाठशाला में निरीक्षण के लिये पहुंचे तो शिक्षा मित्र बीएलओ की ड्यूटी पर मिले। जिलाधिकारी को बताया कि 6 नम्बर फार्म 14 भरे गये हैं। जिलाधिकारी नें हिदायत दी कि अलग अलग बूथों का रजिस्टर बनाया जाये। इसके बाद जिलाधिकारी राजेपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहुंचे और उन्होने बीएलओ को निर्देशित किया कि रजिस्टरों पर सभी घर के सदस्यों के नाम व मोबाईल नम्बर उपलब्ध हो अवश्य लिखे जायें।