इन्फेंन्ट्री डे पर अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर किया शहीदों को नमन

Uncategorized

FARRUKHABAD : राजपूत रेजीमेंट सेन्टर के करियप्पा काम्पलेक्स के हरे भरे सुन्दर लान में इन्फेन्ट्री डे पर कमांडर ब्रिगेडियर सजीव जेटली ने अमर जवान ज्योति पर पुष्प चक्र अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया और उनकी याद में 2 मिनट का मौन रखा। बैण्ड बाजों की मातमी धुन बजायी तथा सैन्य टुकड़ी ने सलामी दी।SAJEEV JETLEE

इस अवसर पर उपस्थित पूर्व सैनिकों और अधिकारियों के बीच उन्होंने इन्फैन्ट्री के योगदान के बारे में कहा कि आधुनिक तकनीकी युग में भी इन्फैन्ट्री (पैदल सेना) का महत्वपूर्ण स्थान है। देश की बड़ी शक्ति है। किसी भी विजय अभियान में उसके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। देश की सीमाओं की सुरक्षा के अतिरिक्त आंतरिक सुरक्षा एवं प्राकृतिक आपदाओं में भी इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।SAJEEV JETLEE1

वहीं इन्फेन्ट्री डे पर भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें लड़ाई की रानी को सलामी दी गयी। जानकारी देते हुए कहा गया कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में पैदल सेना के द्वारा ही पहली विजय भारत के नाम दर्ज है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]ARMY

सेन्टर के डिप्टी कमांडेंट कर्नल राजेश पाणिकर, सूबेदार मेजर नरेन्द्र सिंह, अजीत सिंह, रामविलास, राधेश्याम, दिनेश पाल सिंह ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पूर्व सैनिकों की बड़ी संख्या भी समारोह में उपस्थित रही। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से पूर्व सैनिक पहुंचे। जिनमें पूर्व कमांडेंट कर्नल सरनाम सिंह, कैप्टन उदयराज सिंह, कैप्टन इन्द्रपाल सिंह, कैप्टन मनी सिह, हवलदार अरुण कुमार सिंह आदि लोगों ने भी पुष्प चक्र अर्पित किये।ARMY1