कम्पिल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म निर्माण को ग्रामीणों ने किया रेल रोकने का प्रयास

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : कटिया ग्राम वासियों ने कम्पिल रोड स्टेशन पहुंचकर ग्रामीणों ने ट्रेन रोकने का प्रयास किया लेकिन उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार रावत, प्रभारी निरीक्षक कायमगंज कुंवर बहादुर सिंह, कम्पिल थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह कम्पिल रोड स्टेशन पहुंचकर कटिया वासियों से बात करके उनको समझाया बुझाया।kaimpil grameen copy

वहां मौजूद रेलवे के चीफ ट्रैफिक इंस्पैक्टर अशोक कुमार सक्सेना से उपजिलाधिकारी ने बात की और कहा कि अपने सम्बन्धित अधिकारी से बात करो और उन्हें मौके पर बुलाओ। सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक कोई रेलवे का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो उपजिलाधिकारी ने चीफ ट्रैफिक इंस्पैक्टर से कडे लहजे में डाटा कि मेरी अपने अधिकारी से बात कराओ।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

इस पर काफी हीला हवाली करते हुये ट्रैफिक इंस्पैक्टर ने एईएन भारत भूषण श्रीवास्तव से बात कराई। भारत भूषण श्रीवास्तव ने एसडीएम से कहा कि मै वहां आकर क्या करूंगा। इस पर उपजिलाधिकारी का पारा चढ गया और उन्होंने कहा कि मै तुम लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कराऊंगा। आप लोग इतने लापरवाह कैसे हो सकते हैं। यहां पर हजारों की भीड लगी है। इसके बाद उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह ने रेलवे के डीआरएम चन्द्र मोहन जिंदल से बात की और डीआरएम ने कहा कि मै अभी अपना अधिकारी भेजता हूं।sdm kaimgan prahlad singh

करीब 2ः30 बजे एईएन भारत भूषण श्रीवास्तव कम्पिल रोड स्टेशन पहुंचे और उपजिलाधिकारी की मध्यस्यता में ग्रामीणों और एईएन के बीच वार्ता हुई और रेलवे महाप्रबन्धक के नाम एक ज्ञापन दिया गया।police

एईएन ने बताया कि आपकी मांगे हमारे स्तर की नहीं हैं इनको महाप्रबन्धक के आदेश पर ही समस्या का समाधान हो पायेगा। मै 6 दिन में आप लोगों को महाप्रबन्धक रेलवे द्वारा लिखित आश्वासन प़त्र दे दूंगा। इस पर उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह ने ग्रामीणों से उनका आश्वासन मान लेने की बात कही। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी की बात मान ली और अपना आन्दोलन समाप्त कर दिया।