टावर गार्ड की हत्या में मुख्य आरोपी अभी भी फरार

Uncategorized

FARRUKHABAD : टावर गार्ड इकरार की बेरहमी से हत्या किये जाने का मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस के पंजे से दूर है। घटना हुए तकरीबन एक माह का समय बीत चुका है।sp

विगत एक अक्टूबर को शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कछियाना के पीछे खेतों में लगे टाटा डोकोमो के टावर पर तैनात लखीमपुर खीरी के मदारापुर निवासी इकरार पुत्र मोहम्मद इवरार की हत्या कर दी गयी थी। जिसमें पुलिस ने खानापूरी करते हुए विगत कुछ दिनों पूर्व एक दुकानदार को जेल भेज दिया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

लेकिन मुख्य अपराधी शैलेन्द्र वर्मा अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी शैलेन्द्र वर्मा की तलाश की जा रही है। फिलहाल घटना को एक माह लगभग बीत चुका है। लेकिन पुलिस ने अभी तक इसका खुलासा नहीं कर पाया।