दोहरे हत्याकाण्ड में पुलिस तीन सप्ताह बाद भी नहीं कर सकी खुलासा

Uncategorized

FARRUKHABAD : मंदिर के अंदर बने कमरे के बरामदे में साधु व उसकी चेली की गला काटकर हत्या कर दी गयी थी। घटना को हुए तकरीबन 20 दिन का समय बीत चुका है। लेकिन पुलिस अभी तक घटना को खोलने में नाकामयाब साबित हुई है।baba

विगत 20 दिनों पूर्व कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम बीघामऊ गढ़ी बनकटी में बने शीतला माता के मंदिर के आहते में रह रहे एक कमरे में साधु महेश पाठक व उसकी चेली 65 वर्षीय कमला देवी की गला काटकर दर्दनाक हत्या कर दी गयी थी। आश्रम से मृतक महिला के पुत्र का ड्राइविंग लाइसेंस भी मिला था। जिस पर पुलिस उसके पुत्र बबलू पर हत्या करने का अंदेशा जता रही थी। पुलिस ने इस सम्बंध में कई चरणों की पूछताछ भी की। महिला के देवर रिटायर प्रधान बंदी रक्षक शिव प्रताप सिंह को भी पूछताछ के दायरे में रखा। लेकिन कोई नतीजा हाथ नहीं लगा। फिलहाल 20 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस अभी तक महिला के पुत्र बबलू को पकड़ने में नाकामयाब साबित हुई है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

शिकोहाबाद व बेबर के अलावा अन्य कई स्थानों पर बबलू की तलाश में पुलिस ने दबिश दी लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हुई। पुलिस का मानना है कि उसके पुत्र को पकड़ने के बाद भी घटना के पीछे कारण का पता लग सकता है। वैसे पुलिस पूरी तरह मृतक महिला कमला देवी के पुत्र बबलू को ही निशाने पर लिये है।