मुख्य सचिव ने किया बेसिक शिक्षा कार्यालय का औचक निरीक्षण

Uncategorized

FARRUKHABAD : पीडब्लूडी विभाग के मुख्य सचिव संजीव कुमार ने बेसिक शिक्षा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से आवश्यक जानकारी ली व शिक्षा विभाग की कार्यशैली के बारे में पूछताछ की।bsa narendra sharma - dm pawan kumar copy

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

बीएसए नरेन्द्र शर्मा ने मुख्य सचिव को बेसिक शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली से अवगत कराया व आवश्यक कागजात भी दिखाये। निरीक्षण के दौरान कार्यालयों के स्टाफ हस्ताक्षर पंजिका का अवलोकन किया गया। अनुपस्थित कर्मचारियों के सम्‍बन्‍ध में स्‍पष्‍टीकरण प्राप्‍त करने के निर्देश दिये गये।

सचिव व जिलाधिकारी द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयकों की एक समीक्षा बैठक की गई. जिला समन्वयकों द्वारा अपने-2 कार्यो के बारे में जानकारी से अवगत कराया। समीक्षा बैठक में सचिव द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षा की गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त करते हुए प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये तथा यह भी कहा गया कि विद्यालयों का आकस्‍िमक निरीक्षण कराकर शिक्षा की गुणवत्ता पर सुधार लाया जाये।

नि:शुल्क यूनीफार्म वितरण अविलम्‍ब पूर्ण कराया जाये। जिला समन्वयक(बा0शिक्षा) को भी निर्देशित किया गया कि कस्तूरबा गाधी बालिका विद्यालयों में अवशेष नामांकन में अल्पसंख्यक बालिकाओं का नामांकन करायें। सभी जिला समन्वयकों को भी निर्देश दिये गये, कि वह भी अपने-2 कार्यो को समय के अन्तर्गत निस्तारण करायें।

साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, फर्रूखाबाद श्री गजेन्द्र सिंह गौर को भी निर्देशित किया गया कि शासन एवं विभाग की महात्वाकांक्षी योजनाओं को सफल बनाये।

इसके बाद मुख्य सचिव संजीव कुमार नरेन्द्र शरीन स्कूल पहुंचे। जहां पर मूक वधिर बच्चों का कैम्प लगा हुआ था। वहां पहुंचकर कैम्प में रह रहे बच्चों के जलपान की व्यवस्था का जायजा लिया। बच्चों के सोने वाले कमरों का भी मुआयना किया। मुख्य सचिव ने बच्चों से किताबें पढ़वाकर देखी और उनसे गिनती भी सुनी।

मुख्य सचिव के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी पवन कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र शर्मा तथा सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ भी उपस्थित रहे।