ग्राम रोजगार सेवकों ने प्रदर्शन कर प्रधानों व सचिवों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के ग्राम रोजगार सेवकों ने शनिवार को इकट्ठे होकर विकासखण्ड कार्यालय में एक बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 से 15 माह तक का रुका मानदेय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जायेगा। जिसके बाद सर्व सम्मति से सभी ग्राम रोजगार सेवकों ने प्रदर्शन कर बीडीओ कमालगंज को ज्ञापन सौंपा।bdo kamalgaj - gram rojgar sevak

विकासखण्ड अधिकारी कमालगंज को ज्ञापन सौंपकर ग्राम रोजगार सेवकों ने कहा कि विकासखण्ड में रोजगार सेवकों के साथ घोर अन्याय हो रहा है। जबकि अन्य ब्लाकों में रोजगार सेवकों को मानदेय दिया जा चुका है। रोजगार सेवकों ने कहा कि अगर इसका फैसला जल्दी नहीं किया गया तो हम लोग जिला मुख्यालय पर जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे।GRAM ROJGAR SEVAK

उन्होंने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी ने आदेश भी दिये थे कि कमालगंज ब्लाक के ग्राम रोजगार सेवकों का रुका हुआ मानदेय दे दिया जाये। जो रोजगार सेवक मानदेय लेने से मना करे तो ग्राम रोजगार सेवकों के खातों में चेक के माध्यम से भिजवा दी जाये। सम्बंधित रोजगार सेवक को पत्र लिखकर सूचित कर दे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

रोजगार सेवकों ने आरोप लगाया कि मस्टर रोल की फीडिंग बिना हस्ताक्षर करवाये ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव करवा रहे हैं। जोकि कानूनन भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है। प्रधानों व सचिवों की मिलीभगत से मनमानी की जा रही है। जिस पर बीडीओ हरीशचरन राई ने कहा कि उच्चाधिकारियों से बात कर फैसला लिया जायेगा।
इस दौरान ग्राम रोजगार सेवक संघ अध्यक्ष प्रदीप कुमार, उपाध्यक्ष सुदीप कुमार, कोषाध्यक्ष मोहम्मद रजा, बृजेश, अरविंद, नरेन्द्र, ममता, सोनम, संदीप, शिवशंकर, धीरज चतुर्वेदी, भूपेन्द्र पाल, अमर सिंह आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।