नई दिल्ली। चुनावी मौसम में नेताओं की जुबान लगातार फिसल रही है। अपनी बयानबाजी से नेता एक बार फिर अपनी मर्यादा भूल रहे हैं और बदजुबानी पर उतर आए हैं। यूपी में मोदी की ताबड़तोड़ रैलियों से नाराज समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने घटिया बयानबाजी कर दी है।
नरेश अग्रवाल ने नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और इसी बयानबाजी में वो भाषा की मर्यादा भूल गए। अपने बयान में नरेश अग्रवाल ने जो शब्द इस्तेमाल किए वो इतने गंदे हैं कि यहां लिखे नहीं जा सकते हैं।
नरेश अग्रवाल ने कहा, मैं नहीं समझता हूं कि बीजेपी ने मोदी को गांव का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है या फिर देश का। वो मुद्दों की बात नही कर रहे हैं। जहां तक परिवारवाद की बात कर रही है बीजेपी, मैं ये कह रहा हूं कि जिस बीजेपी में शादी का चलन ही नहीं है वो परिवार का मतलब क्या समझेंगे। हमारे यहां गांवों की कहावत है कि **** से आशीर्वाद लेने जाओ तो वो कहता है मेरी तरह हो जाओ। बीजेपी ओछी राजनीति ना करे।
बीजेपी का पलटवार
उधर, नरेश अग्रवाल के आपत्तिजनक बयान के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी की तरफ से प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि समाजवादी पार्टी अपने गिरेबान में झांके। ये लोग वंशवादी राजनीति करते हैं। उनको कैसे पता चलेगा की लोकतंत्र क्या होता है। बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि नरेश अग्रवाल के का ये बयान बचकाना है, दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे सेक्युलर सिंडिकेट का सूपड़ा साफ हो जाएगा।