FARRUKHABAD : जनपद में फर्जी लाइसेंस की जांच में अब तक जहां 10 हजार ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी होने की पुष्टि हुई है वहीं विभागीय कार्यालय से लाइसेंसों के लिए काटी जाने वाली कैशबुक व प्लास्टिक कार्ड भी गायब होने का मामला एआरटीओ द्वारा रिपोर्ट लिखाने के लिए दी गयी तहरीर में हुआ है।
बीते दिन कार्यवाहक एआरटीओ राहुल श्रीवास्तव द्वारा फतेहगढ़ कोतवाली में दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि जनपद के कार्यालय में लाइसेंसों में व्याप्त अनियमितता की जांच कराये जाने पर यह ज्ञात हुआ कि कार्यालय से काफी फाइलें गायब हैं व अप्राप्त हैं। सम्भागीय परिवहन कार्यालय कानपुर में प्रेषित रिकार्ड की जांच में कई फाइलें गायब हैं। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि सम्बंधित कर्मियों द्वारा जानबूझकर गायब कर दिया गया है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
कन्नौज के एआरटीओ राहुल श्रीवास्तव द्वारा दी गयी तहरीर में ए से वी सीरीज तक अधिकांश पत्रावलियां गायब हैं। इसके अलावा सन 1996 से 2003 तक के प्लास्टिक कार्डों से सम्बंधित सभी पत्रावलियां गायब हैं। 01-01-1996 से 10.09.1996 व 2004 से 2005, 2013 तक एक दो छोड़ कर अधिकांश वर्षों की लाइसंस कैशबुक गायब हैं।