टेंपो चालकों में विवाद, मारपीट में महिला की हालत गंभीर

Uncategorized

FARRUKHABAD : सवारियों को लेकर टेंपो चालकों की गुन्डई जग जाहिर है। मजे की बात तो यह है कि टैक्सी चालक अपने मन मुताबिक बीच सड़क पर या चौराहों, तिराहों पर टेंपो पर अपने मनमुताबिक खड़ा करके सवारियों का इंतजार करते हैं और अक्सर ऐसे में राहगीरों से टेंपो चालकों की कहासुनी भी हो जाती है। पुलिस भी मूक दर्शक बनी रहती है। क्योंकि टैक्सी चालक उनका भी मुहं गरम रखते हैं। टेंपो चालकों की गुन्डई इतनी बढ़ गयी कि उन्होंने सवारियां भरने के विवाद को लेकर एक दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसमें एक स्थानीय महिला घायल हो गयी।police

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई चौराहे का है, जहां एक कबाड़ी अकरम व सलीम ने टेंपो चालक रामबहादुर के साथ मारपीट कर दी। यह बात जब रामबहादुर के साथियों को पता चली तो सैकड़ों की संख्या में उसके साथी आईटीआई चौराहे पर आ धमके और उन्होंने अकरम और सलीम के पक्ष के लोगों को पीटना शुरू कर दिया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

पथराव की भी जानकारी मिली है। सूचना मिलने पर शहर कोतवाली के एस एस आई हरिश्चन्द्र फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घटना में एक महिला फरजाना घायल हो गयी। जिसे उपचार हेतु लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घटना के सम्बंध में दोनो पक्षों को कोतवाली में बुलाकर पूछताछ शुरू की।

घटना के सम्बंध में घायल फरजाना ने श्याम नगर निवासी प्रताप और उसके तीन अज्ञात साथियों के साथ एनसीआर दर्ज करायी है। जिसमें कहा गया है कि उसका पुत्र आईटीआई चौराहे पर खड़ा था और टैक्सी चालक प्रताप सिंह ने उसके टक्कर मार दी। विरोध करने पर उसके अन्य साथी भी आ गये और मारपीट करने लगे। जिसमें वह घायल हो गयी।

शहर कोतवाली के एस एस आई हरिश्चन्द्र ने बताया कि घटना के सम्बंध में पीड़ित महिला की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। पुलिस को पुनः जांच के लिए घटना स्थल पर भेजा गया है।