FARRUKHABAD : जनपद के एआरटीओ विभाग में भ्रष्टाचार का भन्डाफोड़ होने के बाद अब परत दर परत मामला खुलता जा रहा है। जनपद के कार्यवाहक एआरटीओ रहे कन्नौज के एआरटीओ ने फतेहगढ़ कोतवाली में विभाग के लिपिकों के विरुद्व पत्रावलियां गायब करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
कन्नौज के एआरटीओ एवं जनपद के कार्यवाही एआरटीओ राहुल श्रीवास्तव ने कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि कार्यालय में वर्ष 1986 से 2013 तक बहुत सी पत्रावलियां गायब हैं। पत्रावलियां गायब होने में कार्यालय में तैनात लिपिकों की ही संलिप्तता रही है। लिपिको द्वारा पत्रावलियां जानबूझ कर गायब की गयी हैं।
[bannergarden id=”8″]
[bannergarden id=”11″]
यह रिपोर्ट कार्यवाहक एआरटीओ उस समय दर्ज कराने पहुंचे जब नये एआरटीओ उदयवीर सिंह ने चार्ज ग्रहण करते समय पत्रावलियां तलब कीं। जिसके बाद गायब पत्रावलियों की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज करायी गयी।