FARRUKHABAD : जनपद में लगभग तीन माह से खाली चल रहे एआरटीओ के पद पर नये एआरटीओ उदयबीर सिंह ने गुरुवार को चार्ज ग्रहण कर लिया। चार्ज लेते ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जांच के लिए लायी गयीं पत्रावलियां देने को कहा। इसके अलावा उन्होंने गायब पत्रावलियों की भी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी।
प्रतापगढ़ से तीन माह पूर्व तबादले पर भेजे गये एआरटीओ ने आखिरकार जनपद में गुरुवार को चार्ज ले ही लिया। पहले से घोटालों व भ्रष्टाचार की जांच के घेरे में आये एआरटीओ कार्यालय में कोई भी अधिकारी चार्ज लेने से कतरा रहा था। जिसको लेकर बीते तीन माह से तबादला होने के बावजूद अभी तक एआरटीओ उदयवीर सिंह द्वारा चार्ज नहीं लिया गया था।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
नये एआरटीओ उदयवीर सिंह ने सबसे पहले जनपद कार्यालय में पहुंचकर चार्ज ग्रहण किया व सम्बंधित पत्रावलियों के बारे में जानकारी ली। गायब पत्रावलियों के सम्बंध में उन्होंने चार्ज लेते ही एसपी के पास पहुंचकर जानकारी की। पुलिस अधीक्षक को उन्होंने बताया कि जांच के लिए कुछ पत्रावलियां एसओजी पुलिस द्वारा लायी गयी है। जिनको उन्हें वापस कर दिया जाये। गायब पत्रावलियों के सम्बंध में सूचना दर्ज की जाये। जिस पर एसपी ने उनके विभाग में मौजूद फाइलों को शीघ्र दिलवाने का आश्वासन दिया है।