कांग्रेस पर्यवेक्षक ने भी अलापा सलमान राग, तीन दर्जन कार्यकर्ताओं ने किया समर्थन

Uncategorized

FARRUKHABAD : देश के विदेश मंत्री और फर्रुखाबाद सांसद सलमान खुर्शीद की टिकट की घोषणा को लेकर कांग्रेस सिर्फ औपचारिकता निभा रही है। गुरुवार को जनपद पहुंचे कांग्रेस पर्यवेक्षक ने सलमान खुर्शीद के कसीदे पढ़े तो वहीं मौके पर मौजूद तीन दर्जन कार्यकर्ताओं ने सलमान खुर्शीद के नाम का जाप किया।umar khan - eklakh khan- vaseemujjma khan

जनपद की चार विधानसभा क्षेत्रों, तीन तहसीलों और सात ब्लाकों से बैठक में महज तीन दर्जन से भी कम कार्यकर्ता पहुुंचे। जनपद आये पर्यवेक्षक मोहम्मद उमर खां हाफिज पूर्व विधायक कानपुर ने नगर अध्यक्ष इकलाख खां के आवास पर बैठक की। बैठक में पर्यवेक्षक ने सलमान के अलावा दो अन्य नाम दावेदारी के लिए भेजे जाने की बात पर चर्चा शुरू की।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

लेकिन पर्यवेक्षक मोहम्मद उमर खां हाफिज ही कार्यकर्ताओं के सामने सलमान के कसीदे पढ़ने लगे। इसी दौरान अन्य कार्यकर्ताओं को भी राय जानने के लिए खड़ा किया गया। इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ता इमरान अंसारी ने दो टूट शब्दों में पर्यवेक्षक से कहा कि जब विधानसभा चुनाव में सलमान खुर्शीद की पत्नी जीत नहीं सकीं तो अब सलमान साहब कैसे जीतेंगे, क्योंकि उन्होंने जनपद में कोई भी विकास कार्य नहीं करवाया है। ऐसे में वह कैसे जीतेंगे। इमरान अंसारी की बात पर मौके पर मौजूद कांग्रेस पदाधिकारियों के कान में सीटी बजने लगी और उन्होंने बात को जैसे तैसे संभाला। बैठक में मौजूद कांग्रेस नेत्री रश्मी कटियार ने भी कहा कि कांग्रेस में और भी पुराने कार्यकर्ता हैं जिन्हें मौका दिया जाना चाहिए। लेकिन दोनो ही कार्यकर्ताओं की बात को दबा दिया गया।emran ansari congress

डा0 दिनेश अग्निहोत्री ने कहा कि सलमान खुर्शीद जैसा जुझारू व्यक्तित्व और किसी पार्टी में नहीं है। उन्होंने जिले का ही नहीं वल्कि देश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है। इसलिए उन्हें उनके समर्थन में उतरना चाहिए। युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सौरभ भारद्धाज ने भी सलमान खुर्शीद के समर्थन में अपने विचार रखे।congress

जिसके बाद बैठक में मौजूद मुट्ठी भर कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर सलमान के लिए लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने की बात पर मोहर लगा दी।

पर्यवेक्षक मोहम्मद उमर खां हाफिज ने बताया कि सलमान के नाम को लेकर सर्व सम्मति से कार्यकर्ताओं ने अपने विचार दिये हैं। वह इसकी रिपोर्ट आला कमान को सौंपेंगे। अन्य दो नाम अभी तक उनके सामने नहीं आये हैं। यदि कोई दाबेदारी करता है तो उसका नाम भी आला कमान के सामने रखा जायेगा।

इस दौरान नगर अध्यक्ष इकलाख खान, वसीमुज्जमा खां, सीता मिश्रा आदि मौजूद रहे।