मल्टी स्पेशलिस्ट डेंटल क्लीनिक का भव्य उदघाटन, सस्ती दरों पर होगा इलाज

Uncategorized

FARRUKHABAD : अत्याधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं से लैस मल्टी स्पेशलिस्ट डेंटल क्लीनिक का भव्य उदघाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राकेश कुमार ने फीता काटकर किया। अस्पताल के संचालक डा0 आशीष मेहरोत्रा को उन्होंने बधाई दी।cmo rakesh kumar - manoj mehrotra

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राकेश कुमार ने आशीष मल्टी स्पेशलिस्ट डेंटल क्लीनिक नेकपुर चौरासी में पहुंचकर नव निर्मित अस्पताल का उदघाटन करने के साथ-साथ अस्पताल के अंदर की अत्याधुनिक तकनीक से लैस मशीनों को देखा। इस सम्बंध में डा0 आशीष मेहरोत्रा ने मुख्य चिकित्साधिकारी को बताया कि अस्पताल में ब्लीचिंग की मशीन उत्तरप्रदेश में उनके पास ही उपलब्ध है। साथ ही साथ दांत के हिलने का विशेष इलाज अस्पताल में मौजूद है।dr. uday raj - dr. asheesh mehrotra - dr manoj mehrotra

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

अस्पताल में डा0 आशीष मेहरोत्रा के अलावा डा0 हिमांशु ओरल सर्जन और डा0 अंकुर आर्थो डेंटिस्ट का काम देखेंगे। मरीजों को बेहतर सुविधायें मुहैया करायी जायेंगीं। विशेष मशीनों से मरीज इलाज के दौरान अपने मुहं की तस्वीर सामने लगी डिस्प्ले में देख सकेगा। यह सुविधा भी अस्पताल में उपलब्ध करायी गयी है। मुख्य द्वार का फीता मुख्य चिकित्साधिकारी ने काटा तो वहीं आपरेशन कक्ष का उदघाटन डा0 मनोज मेहरोत्रा व डा0 उदयराज ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान डा0 आशीष मेहरोत्रा ने यह भी बताया कि अल्ट्रासोनिक मशीन द्वारा दांतों की सफाई एवं पायरिया का इलाज किया जायेगा।cmo rakesh kumar - asheesh copy

डा0 आर सी मेहरोत्रा को अस्पताल में आये डा0 प्रदीप मोहन, डा0 एम वी सक्सेना, डा0 रामनाथ टन्डन शाहजहांपुर के अलावा डा0 उदयराज ने भी बधाई दी। इस दौरान धीरज मेहरोत्रा, आकाश मेहरोत्रा आदि भी मौजूद रहे।dr. dheeraj