FARRUKHABAD : जनपद में निविदा विक्री में भी अधिकारी भ्रष्टाचार करने से चूक नहीं रहे हैं। सिंचाई विभाग में अधिशासी अभियंता द्वारा पर्कोपाइन का पेंच लगाकर निविदा विक्री करने वाले ए क्लास के ठेकेदारों को भी रोका जा रहा है। जिसकी सोमवार को एक ए क्लास ठेकेदार ने जिलाधिकारी पवन कुमार से शिकायत की है।
शहर के मोहल्ला दरीबा पश्चिम निवासी अंशिका ट्रेडर्स के मालिक ए क्लास ठेकेदार दीपक मिश्रा, गुड्डू पण्डित, अनुराग सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर कहा है कि अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड फर्रुखाबाद द्वारा निविदा संख्या 02/अ0अ0/2013-14 में पर्कोपाइन कार्य हेतु निकाली गयी निविदाओं में जान बूझकर कुछ चुनिंदा फर्मों को लाभ दिया जा रहा है।
अधिशासी अभियंता द्वारा क्रमांक 19 पर ऐसी शर्त लगा दी है जिससे विभाग में पंजीकृत फर्में कार्य नहीं कर पायेंगीं। उनकी फर्म जबसे पंजीकृत है तब से शर्त संख्या 19 पर्कोपाइन सम्बंधित कार्य ही विभाग द्वारा नहीं कराया गया। ऐसी स्थिति में प्रार्थी की फर्म को निविदा डालने हेतु निविदा नहीं दी जा रही है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
विभाग द्वारा शर्त संख्या 19 को निविदा में आवश्यक बताया गया है। अब बिना किसी लिखित संशोधन के एक नोटिस विभाग में चस्पा कर दिया गया कि बिना पर्कोपाइन अनुभव प्रमाणपत्र निविदा क्रय नहीं कर सकते। ठेकेदारों ने जिलाधिकारी से मांग की कि विभाग द्वारा शर्त संख्या 19 समाप्त कर सभी पंजीकृत फर्मों को निविदा क्रय कराये जाने के निर्देश दिये जायें। जिससे अन्य फर्मों के साथ अन्याय न हो पाये।