जिला जेल में बंद महिलाओं ने भी की करवा चौथ व्रत रखने की तैयारी

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिला जेल फतेहगढ़ में बंद कैदी महिलाएं भी करवा चौथ व्रत रखने के लिए जोर शोर से तैयारियां में जुटी हैं। जिसके लिए महिलाओं के परिजन करवा चौथ के लिए सामान लेकर मुलाकात के दौरान पहुंचे।karvachaut - jila jail

सुहागिनों का पति की लम्बी उम्र के लिए रखा जाने वाला त्यौहार करवा चौथ की तैयारियों से जहां एक तरफ बाजार में भीड़ भाड़ दिखायी दे रही है वहीं जेल में बंद महिलायें भी करवा चौथ व्रत की तैयारी जोर शोर से कर रही हैं। जेल में बंद सुहागिनों के भाई व पति करवा चौथ के एक दिन पूर्व ही जेल मे मुलाकात करने पहुंचे। मुलाकात करने पहुंचे महिलाओं के परिजनों ने करवा चौथ से सम्बंधी पूरा सामान इनको उपलब्ध करवाया। हालांकि इसके लिए इन महिलाओं के परिजनों को जेल कर्मियों को कुछ दक्षिणा भी देनी पड़ रही है। यह दक्षिणा करवा चौथ के सामान से दूनी से भी अधिक पड़ रही है। जिससे कुछ महिला कैदियों के परिजनों से जेल कर्मियों का विवाद भी होता दिखा।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जिला जेल में इस समय कुल 46 महिलायें बंद हैं। जिनमें अधिकांश महिलायें सुहागिने हैं। महिलाओं ने पूरे विधि विधान से करवा चौथ का व्रत रखने के लिए तैयारी की है।