KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : विकासखण्ड कमालगंज के राजेपुर सरायमेदा में फर्जी मदरसे की स्थलीय जांच करने पहुंचे अधिकारियों को पांच पांच संस्थायें बिना मानक पूरे किये संचालित होने की जानकारी होते ही खण्ड शिक्षा अधिकारी कमालगंज से नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने फर्जी मदरसा व शिक्षण संस्थानों को चलाकर छात्रवृत्ति में घोटाला करने वाले प्रबंधक से पूरा ब्यौरा देने के लिए नोटिस जारी किया है।
नोटिस में खण्ड शिक्षा अधिकारी कमालगंज ने कहा है कि पैगामे हक मुस्लिम मैनायरटी इंटर कालेज राजेपुर सरायमेदा कमालगंज फर्रुखाबाद, पैगामे हक मुस्लिम मैनायरिटी हाईस्कूल, पैगामे हक मुस्लिम मायनारिटी जूनियर हाईस्कूल, पैगामे हक मुस्लिम मायनारिटी प्राइमरी स्कूल, मदरसा जामिया अरबिया यासीनुल उलूम राजेपुर सरायमेदा सहित कुल पांच संस्थायें संचालित की जा रही हैं।
जबकि मानक के अनुसार एक भी कालेज संचालित नहीं हो रहा है। जामिया अरबिया यासीनुल उलूम राजेपुर सरायमेदा का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान दिखाया गया भवन भी भवन मालिक अनीस का न होकर उसके भाई का है। जो गलत तरीके से दिखा दिया गया। फिर भी पूरे मानक नहीं कर पाये। अब तक की जांच में एक ही बिल्डिंग पर तीन तीन मान्यताओं का मामला सामने आ रहा है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जिस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कमालगंज ने प्रबंधक को नोटिस भेजकर मांग की है कि तीनों संस्थाओं के मान्यता नियम शर्तों के अनुसार मान्यता अभिलेख दें, तीनों संस्थाओं की भूमि एवं विद्यालय भवन की स्वामित्व सम्बंधी अभिलेख, तीनों संस्थाओं के अध्यापकों/कर्मचारियों के अभिलेख एवं उपस्थिति पंजिकायें। तीनों संस्थाओं के पंजीकृत बच्चों की संख्या एवं एस आर पंजिकायें समस्त वर्षों सहित। तीनों संस्थाओं को समाज कल्याण विभाग द्वारा संस्था के प्रारंभ होने से अभी तक दी गयी छात्रवृत्ति की सूची जातिवार एवं वर्षवार उपलब्ध करायें।