FARRUKHABAD : मोदी की रैली फर्रुखाबाद लोकसभा टिकट के दावेदारों के भविष्य का फैसला करने वाली है ऐसा माना जा रहा है। जहां एक तरफ दावेदारों ने सभा में भीड़ जुटाने के लिए अपनी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी तो वहीं अमित शाह ने मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी से बातचीत की।
भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री प्रत्याशी उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की बुद्धा पार्क कानपुर में हुई सभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी अमित शाह भी पहुंचे। अमित शाह वैसे तो नरेन्द्र मोदी के खासम खास माने जाते हैं। उन्होंने मंच पर पहुंचने से पूर्व सभा स्थल का निरीक्षण किया और मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी के साथ बातचीत भी की. मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी से मुलाकात के बाद अमित शाह ने जनपद के अन्य भाजपाइयों से भी मुलाकात की और मंच पर चले गये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मोदी की सभा के लिए वैसे तीन मंच बनाए गए थे लेकिन जनपद से किसी भी नेता को मोदी के मंच पर नहीं पहुच सके. मोदी के मंच पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, भाजपा के प्रदेश प्रभारी अमित शाह, विनय कटियार, बालचंद मिश्रा, मुख्तार अब्बास नकवी, कलराज मिश्र आदि नेताओं को जगह दी गयी थी। पड़ोस में बनाये गये प्रदेश कार्यसमिति के मंच पर फर्रुखाबाद से पहुंचे कई नेताओं को स्थान मिला। तीसरे मंच पर भाजपा के सांसद और विधायकों को जगह दी गयी थी।