चुनाव आयोग की गाज: आरओ, एआरओ बदले गए

Uncategorized

फर्रुखाबाद: राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा निरंतर कहर ढहाने से जिले के अधिकारी भयभीत हो गए हैं| आज २ निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी को हटा दिया गया है|

शिकायतों के कारण ब्लाक कमालगंज के निर्वाचन अधिकारी एआईजी स्टाम्प आर के गौतम तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी पीडब्लूडी के एई चन्द्रशेखर सिंह को हटा दिया गया है| उप निदेशक कृषि प्रसार जसपाल को निर्वाचन अधिकारी तथा आलू विकास अधिकारी मूलचंद्र भारती को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है|
ब्लाक बढपुर के सहायक निर्वाचन अधिकारी आरबी मिश्रा जिला समाज कल्याण अधिकारी को भी हटा दिया गया है| उनके स्थान पर प्रोवेशन अधिकारी योगेश प्रकाश सक्सेना की नियुक्ति की गयी है|

मालूम हो कि प्रथम चरण के मतदान के दौरान ब्लाक कमालगंज व बढपुर में बूथ लूटने को लेकर जबर्दस्त हिंसा हुयी थी| ब्लाक कमालगंज के अहमदपुर देवरिया चौकी महमदपुर, भूलनपुर, शेखपुर, रुस्तमपुर, रूनी चुरसयी आदि २४ तथा ब्लाक बढपुर रामपुर ढपरपुर सहित ५ बूथों पर कल २७ अक्टूबर को पुनर्मतदान होगा|