10 एमवीए का ट्रांसफार्मर फटा, नये ट्रांसफार्मर के आने तक आपूर्ति गड़बड़ाई

Uncategorized

FARRUKHABAD : भोलेपुर बेवर रोड स्थित विद्युत उपकेंद्र का गुरुवार सुबह दस एमवीए ट्रांसफार्मर फट गया। इससे वहां आग लग गई और आसपास की केबिलें जल गई। इससे फतेहगढ़ व बेवर रोड के साथ मिल्क डेयरी फीडर की आपूर्ति ठप हो गई। दोपहर बाद मिल्क डेयरी फीडर के ट्रांसफार्मर से आपूर्ति शुरू हो सकी। नया ट्रांसफार्मर लगने तक तीनों फीडरों को बारी बारी से बिजली दी जाएगी।trancefermer copy

गुरुवार सुबह फतेहगढ़ फीडर पर फाल्ट आने से आपूर्ति बंद हो गई थी। एसएसओ के दोबारा लगाने से आपूर्ति शुरू नहीं हुई। सूचना पर अवर अभियंता रोहित कनौजिया ने मौके पर पहुंचकर देखा तो उपकेंद्र में ही एक इंश्यूलेटर पंक्चर निकला। उसे बदलने के बाद विद्युत आपूर्ति लगाई गई। तभी तेज धमाके के साथ दस एमवीए ट्रांसफार्मर फट गया। इससे फतेहगढ़ व बेवर रोड फीडर की आपूर्ति ठप हो गई। तेल फैलने से वहां आग लग गई और उसने आसपास की केबिलें आदि जद में ले लीं। इससे मिल्क डेयरी फीडर की भी बिजली गुल हो गयी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

सूचना पर अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता सुरेश कुमार व एसडीओ राहुल बाबू कटियार वहां पहुंच गए। उन्होंने फतेहगढ़ व बेवर रोड को मिल्क डेयरी फीडर के ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति देने को काम शुरू कराया। दोपहर बाद फतेहगढ़, बेवर रोड व मिल्क डेयरी फीडर को बारी बारी से आपूर्ति दी जा सकी।

अधीक्षण अभियंता एके सैनी ने बताया कि मिल्क डेयरी फीडर को कटौती मुक्त कराकर, फतेहगढ़, बेवर रोड व मिल्क डेयरी फीडर को बारी बारी से बिजली दी जाएगी। नये ट्रांसफार्मर के लिए कंपनी को आर्डर भेजा गया है। उसके लगने के बाद भी आपूर्ति सामान्य हो सकेगी।