KAIMGANJ (FARRUKHABAD) हिन्दू जागरण मंच कायमगंज के कार्यकर्ताओ ने तहसील परिसर में पहुंचकर उपजिलाधिकारी को सम्बोधित पत्र तहसीलदार कायमगंज को सौंपा। जिसमें उन्होंने श्मशान घाट की भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने व कायमगंज की बिजली व्यवस्था दीवाली के समय सही रूप से दिये जाने की मांग की।
हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कायमगंज को सम्बोधित तहसीलदार विनोद जोशी को एक 3 सूत्रीय लिखित मांग पत्र सौंपा। जिसमें हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि कायमगंज में कुन्डा स्थित सोम सरबा मन्दिर के पास हिन्दू श्मशान घाट पर अवैध कब्जे कर लिये गये हैं, उन्हें तत्काल हटवाकर श्मशान घाट की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराये जाये।
हिन्दू जागरण मंच ने अपने मांग पत्र में यह भी मांग की है कि आने वाला त्यौहार दीवाली रोशनी का पर्व है इसलिए बिजली विभाग द्वारा धनतेरस से लेकर दीवाली के त्यौहार तक सायं 6 बजे से रात्रि तक नगर को सुचारू रूप से बिजली दी जाये। हिन्दू जागरण मंच ने यह भी मांग की है कि कायमगंज नगर की बिजली ग्रामीण अंचल मंे दर्ज है। आबादी के हिसाब से इसे शहरी अंचल में दर्ज कराया जाये। क्योंकि बिजली नगर में ग्रामीण अंचल की मिलती है और बिल शहरी अंचल का बसूल किया जाता है। जिससे हर महा कायमगंज के उपभोक्ताओं का लाखों रूपया विद्युत विभाग शहरी बिल जमा कराकर मूल्य से अधिक रूपया बसूल रहा है। इसलिए हिन्दू जागरण मंच मांग करता है कि कायमगंज नगर की बिजली को शहरी अंचल में दर्ज कराया जाये। इस दौरान हिन्दू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार सक्सेना, ब्रजमोहन गुप्ता, संजय भारद्वाज, परम मिश्रा एडवोकेट आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।