कैसे बनें वोट, बीएलओ को नहीं मिल रहे 6 नम्बर फार्म

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में मतदाता पुनरीक्षण कार्य वोट बढ़ाने के लिए भरे जाने वाले फार्मों की कमी से टायं-टायं फिस होता दिखायी दे रहा है। बीएलओ फार्मों के लिए तहसील के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन बाबू द्वारा एक बीएलओ को एक बार में मात्र पांच फार्म देकर टरकाया जा रहा है।vote

जनपद में एक अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक मतदाता पुनरीक्षण कार्य के लिए बीएलओ की ड्यूटी लगायी गयी है। बीएलओ को घर घर जाकर वोट बनाने के लिए कहा गया। जिसमें 1 जनवरी 2014 तक को जो युवा 18 वर्ष पूरे कर रहे हैं उनका भी वोट शामिल होना है। लेकिन बीएलओ को एक बार में प्रशासन द्वारा 25 फार्म उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था। तहसील के बाबू द्वारा 25 फार्म की जगह मात्र 5 फार्म ही एक बीएलओ को दिये जा रहे हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

तहसील के बाबू द्वारा कहा जा रहा है कि इन्हीं फार्मों की फोटोकापी करवाकर वोट बढ़ाने का काम करें। कोई भी बीएलओ इस बात के लिए तैयार नहीं है कि वह अपनी जेब से फोटोकापी करवाकर वोट बढ़ाने या घटाने का काम करे। जिससे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य आधा अधूरा ही हो पायेगा, इसमें कोई दोराय नहीं है। जब बीएलओ को सम्बंधित फार्म ही नहीं मिलेंगे, तो वह वोट बढ़ाने या संशोधन का कार्य कैसे करेगा।

कुछ बीएलओ ने बताया कि तहसील में 6 नम्बर फार्म की भारी कमी है। 6 नम्बर फार्म जब मांगा जाता है तो कह देते हैं कि फोटोकापी करवा लेना। अब उनकी क्या गरज पड़ी है कि अपनी जेब से फोटो कापी करवायें। वहीं बीएलओ का यह भी कहना है कि वोटर वोट बढ़वाने के नाम पर फोटो तक मुस्किल से मुहैया कराते हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में तो फार्म की फोटोकापी करवाकर कोई भी वोट नहीं बनवायेगा। तहसील में फार्मों की कमी से शासन की योजना पर पानी फिरता नजर आ रहा है।