FARRUKHABAD : एक बार फिर बिजली विभाग के जेई को लोगों ने अपने गुस्से का शिकार बना लिया और जेई के साथ हाथापाई तक कर दी। जेई ने पुलिस को घटना के सम्बंध में तहरीर दी।
शहर क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया सालिगराम के निकट मुख्य मार्ग पर नये विद्युत पोल लगाये जा रहे थे। जिसमें एक खम्भा डा0 जागेश्वर के बंद पड़े मकान के सामने लग रहा था। जिसे कुछ लोगों ने आपत्ति कर रुकवा दिया और खम्भे को आगे लगाने की बात कही। लेकिन पड़ोसी ने भी इस मामले पर आपत्ति जतायी। वह अपनी जगह पर खम्भा लगने नहीं देगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जिससे दोनो पक्षों में तना तनी हो गयी। सूचना मिलने पर तिकोना चौकी के सिपाही मौके पर पहुंच गये और फिलहाल काम रुकवा दिया। मामले की सूचना विद्युत विभाग के जेई अमित शर्मा को दी गयी। अमित शर्मा बजरिया सालिगराम पहुंचे तो उनके साथ मोहल्ले के ही एक व्यक्ति कल्लू ने विवाद के बाद हाथ चला दिया। जिससे माहौल गरमा गया। जेई ने तिकोना चौकी में तहरीर दी। मारपीट के पीछे जेई के साथ कल्लू का कुछ पुराना विवाद बताया गया है।
इस सम्बंध में तिकोना चौकी प्रभारी दिनेश कुमार पाण्डेय ने कहा है कि जेई के साथ मारपीट नहीं हुई थी सिर्फ कहासुनी ही हुई। तहरीर भी चौकी में नहीं दी गयी। अभद्रता करने वाले व्यक्ति ने जेई से माफी मांग ली। जिसके बाद दोनो पक्षों में समझौता हो गया।