उ0प्र0बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0/उर्दू बी0टी0सी0प्रशिक्षण प्राप्त अध्यापकों के लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है|
उ0प्र0बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में प्रदेश में 10000 पदों हेतु बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0/उर्दू बी0टी0सी0प्रशिक्षण प्राप्त अध्यापकों के लिए शासनादेश जारी दि0 15-10-2013 को जारी कर दिया गया है, उक्त आदेश के अनुसार दि0 17-10-2013 से अभ्यर्थी ऑनलाइन कर सकते है, जिसकी अन्तिम तिथि 13-11-2013 निर्धारित की गई है।
सचिव बेसिक शिक्षा नितीश्वर कुमार ने मंगलवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया। शिक्षक बनने के लिए 21 से 40 वर्ष वाले पात्र होंगे। अभी तक 35 वर्ष की आयु वाले ही पात्र माने जाते थे। टीईटी, सीटीईटी पास बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और उर्दू बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त लोग आवेदन कर सकेंगे। भर्ती प्रक्रिया 15 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी। किसी भी जिले से फार्म भरने की छूट होगी।
सामान्य और पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 तो अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए 200 रुपये होगा। इसके लिए स्टेट बैंक से ई-चालान बनवाना होगा। राज्य सरकार ने मार्च-2013 में बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और दो वर्षीय उर्दू प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों से 10,800 सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे, लेकिन उस समय सभी सीटें नहीं भर पाईं। इस बीच बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और उर्दू प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों के रिजल्ट फिर जारी किए जाने की वजह से रिक्तियां 10 हजार के आसपास हो गईं। इसके आधार पर आवेदन मांगे गए हैं।