FARRUKHABAD : नरेन्द्र मोदी की सभा का दिन जैसे जैसे निकट आता जा रहा है, वैसे वैसे भाजपाइयों में उत्साह और अधिक उफान मार रहा है। जनपद में जगह जगह बैठक कर लोगों को मोदी की सभा में जाने के लिए तैयार किया जा रहा है तो वहीं वाहन व्यवस्था को लेकर भी लोकसभा दावेदार व कोर कमेटी ने खासी व्यवस्था की है। 421 वाहनों का काफिला कानपुर के लिए बुक किया गया है।
आवास विकास स्थित एक गेस्टहाउस में बुलायी गयी भाजपा बैठक में पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेताओं व लोकसभा प्रत्याशी दावेदारों ने सभा में भीड़ ले जाने के लिए मंथन किया। बैठक में जानकारी दी गयी कि कानपुर बुद्धापार्क जाने के लिए 105 बसें व 316 चार पहिया वाहनों को लगाया गया है। बाकी भीड़ को रेल द्वारा कानपुर भेजने की तैयारी चल रही है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
वाहनों का काफिला एक दिन पूर्व ही 18 अक्टूबर की रात में ही कानपुर पहुंचेगा तो वहीं ट्रेन से जाने वाले भाजपाई 19 अक्टूबर को प्रातः कानपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, मिथलेश अग्रवाल, मुकेश राजपूत, रूपेश गुप्ता, विमल कटियार, डा0 राजेश्वर सिंह, प्रांशु दत्त द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।