फर्जी मतदान की रंजिश में युवक घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला प्रशासन के भरपूर प्रयास करने के बाबजूद भी आज अंतिम चौथे चरण मतदान के दौरान छुट-पुट घटनाओं को छोंड़कर शांति रही| मतदान के अंतिम समय में हमला करके एक युवक को घायल कर दिया गया|

थाना नबावगंज के ग्राम बराकेशव निवासी दिनेश सिंह अपने घायल २० वर्षीय पुत्र अवनीश कुमार को लेकर ७ बजे लोहिया अस्पताल पहुंचे| दिनेश ने डाक्टर को बताया कि मेरे बेटे के सीने में छर्रा लगा है डाक्टर ने अवनीश का यह कहकर डाक्टरी परीक्षण करने से मना कर दिया कि थाने से चिट्ठी मजरूबी लेकर आओ तभी मेडिकल करेंगे| दर्द होने के कारन अवनीश के इंजेक्शन लगाया गया| उसके सीने से खून रिस रहा था| घाव पर कपड़ा बांधकर उसे चारपहिया वाहन से लाया गया था|

दिनेश थाने जाने की बात कहकर अवनीश को वापस ले गए| प्रधान रामप्रकाश यादव की पत्नी निर्मला देवी तथा आढ़ती रामकुमार गुप्ता का भतीजा गौरव प्रधान पद के प्रत्याशी हैं| फर्जी मतदान को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ इसी रंजिश में गौरव के समर्थकों ने नगला झब्ब निवासी विपिन की पिटाई कर दी| निर्मला के देवर अवनीश ने विपिन को पिटने से बचाया| इसी रंजिश को लेकर मतदान होने के बाद दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ|