बरेली|| योग गुरु बाबा रामदेव का भारत स्वाभिमान न्यास देश के हर जिले में एक गांव गोद लेकर उन्हें आदर्श बनाएगा। इस योजना पर न्यास दस से लेकर सौ करोड़ रुपये खर्च करेगा। पतंजलि योगपीठ में तैयार किये जा रहे ‘सेवाभाई और सेवाबहनें’ देश से भ्रष्टाचार का समूल नष्ट कर देंगे।
पतंजलि योगपीठ के भारत स्वाभिमान न्यास की प्रदेश पर्यवेक्षक ब्रह्मचारिणी मनीषा आर्या ने ‘दैनिक जागरण’ से खास बातचीत में दावा किया कि बाबा रामदेव ने योग, अध्यात्म, संस्कार, आयुर्वेद और संस्कृति के बल पर जिस भ्रष्टाचार रहित आदर्श राष्ट्र की परिकल्पना की है उसी के तहत गांवों को गोद लेने की योजना है। इन गांवों को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जायेगा। सभी कसौटियों पर परखने के बाद ही इन गांवों के सर्वागीण विकास के लिए स्वामी रामदेव दस से लेकर सौ करोड़ रुपये देंगे।
उन्होंने बताया कि इन गांवों को गोद लेने के लिए कुछ शर्ते रखी गयीं हैं, जिनमें गांव का शत-प्रतिशत योगमय तथा शत-प्रतिशत सदस्यता होना मुख्य है। गोद लेने के बाद 11 बिन्दुओं के अंतर्गत इनका विकास किया जायेगा। इनमें रोग, नशामुक्ति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, ग्राम स्वच्छता, जैविक खेती, जल प्रबंधन, कृषि प्रबंधन, लघु एवं कुटीर उद्योगों की स्थापना, अपराध मुक्त बनाना आदि बिन्दु शामिल हैं।
मनीषा ने दावा किया कि बाबा रामदेव ने जिन्हें सेवाभाई अथवा सेवाबहन बनाया वे यहां न तो कॅरियर बनाने की लालसा में आये हैं, न धन कमाने और न ही जिन्दगी से ऊबकर। वे खुद एमसीए-एमबीए करने के बाद पतंजलि योगपीठ में ‘सेवाबहन’ के रूप में शामिल हुईं हैं।