FARRUKHABAD : क्षत्रिय धर्मशाला राजपूताना पव्लिक स्कूल विद्घाधाम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा विजय दशमी पर्व पर शस्त्र एवं शास्त्र पूजन समारोह का आयोजन हुआ. गायत्री परिवार के विद्वान पंडितों द्वारा यज्ञ शस्त्र एवं शास्त्र पूजन के साथ सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर राजीव सिंह, कर्नल जयवीर सिंह, राजा अजय सिंह, राजकुमार सिंह राठौर, सत्यपाल सिंह, रणबीर सिंह परिहार, ओपी सिंह, सभी नें भगबान श्रीराम का पूजन अर्चन कर दीप प्रज्जवलित किया।
संत शिरोमणि गांगेय जी महाराज नें पर्यावरण गंगा वचाओ अभियान के संचालक नें क्षत्रिय धर्म के वैदिक सांस्कृतिक गौरवशाली इतिहास का वर्णन किया। वर्तमान समय में लोकतंत्र पर प्रहार करते हुये आरक्षण के चक्रव्यूह को तोडऩे के लिये लोकतंत्र में शक्ति प्रदर्शन के लिये संगठित होकर सभी को समाज देश हित के लिये आवाह्नï किया। पूर्व सांसद चन्द्रभूषण सिंह नें कहा क्षत्रिय कभी कमजोर नहीं रहा वह सदैव से शक्तिशाली रहा है देश व समाज की सदैव से रक्षा करता आया है।उसने पहले के अपेक्षा उन्नति की है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
ठाकुर जयवीर सिंह नें क्षत्रिय समाज को दशहरा की शुभकामनायें देते हुये कहा डॉ० बीरेन्द्र सिंह नें क्षत्रिय धर्मशाला के लिये भूदान करके सराहनीय कार्य किया। क्षत्रिय समाज सुन्दर ढंग से अच्छा भवन निर्माण करने में अपना योगदान प्रदान करें। राजा अजय सिंह नें व्रिटिश शासन के इतिहास व वर्तमान दृष्टिï में क्षत्रिय समाज की चेतना को जागृत करते हुये कहा समाज में षड्यन्त्र कारी लोगों से सावधान रहें। जो न समाज और न देश का हित करते हैं। केवल अपना स्वार्थ सिद्घ करते हैं।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ० बीरेन्द्र सिंह नें समाज में खेलकूद और प्रशिक्षण रायफल शूटिंग, व्यावसायिक शिक्षा में मार्गदर्शन का आवाह्नï किया उन्होने कहा कि सामूहिक विवाह, धर्मशाला निर्माण में सहयोग दें जिससे समाज की भागीदारी बनें। इस अबसर पर क्षत्रिय समाज के खिलाड़ी युवकों, डॉक्टर में भावी छात्र छात्रओं को विशेष सम्मान स्मृति चिन्ह व प्रसश्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।