रामलीला के लिए चंदा एकत्र करने गए कमेटी के अध्यक्ष व महामंत्री की पिटाई

Uncategorized

KAMPIL (FARRUKHABAD) : धार्मिक नगरी कम्पिल में रामलीला आयोजन कमेटी के अध्यक्ष सत्यपाल यादव व महामंत्री इन्द्रजीत सिंह चंदा लेने के लिए दूकान-दूकान पर सम्पर्क कर रशीदें काट रहे थे। कमेटी पदाधिकारियों की दूकानदार ने जमकर धुनाई की। घायल कमेटी महामंत्री को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया।mahamantri

कम्पिल कस्बे में स्थित स्पेयर पार्टस दूकानदार सर्वेश पुत्र राजबहादुर के पास रामलीला आयोजन कमेटी के अध्यक्ष सत्यपाल यादव व महामंत्री इन्द्रजीत सिंह चंदा लेने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने चंदा देने का अनुरोध किया। दूकानदार ने २१ रूपये देकर कहा कि ले जाओ। कमेटी पदाधिकारियों ने कहा कि आप सम्पन्न व्यक्ति और अच्छी आमदनी वाली दूकान के मालिक हैं। कम से कम १०० रूपये चंदे में दे दो। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी होने लगी। विवाद बढऩे पर दूकानदार सर्वेश ने गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम लोग ठगी का जाल फैलाकर लोगों से रामलीला के नाम पर चंदा वसूल रहे हो। तुम्हारी यह ठगी अब नहीं चलने दूंगा।

दोनों ओर से वाद-विवाद बढ़ता गया नौबत मारपीट तक जा पहुंची। दूकानदार ने अपने बेटे अभिषेक को बुलाकर कमेटी पदाधिकारियों को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान कमेटी महामंत्री इन्द्रजीत गम्भीर रूप से घायल हो गया। जबकि अध्यक्ष सत्यपाल सिंह यादव भी अंदरूनी चोटों से कराहने लगे। पीडि़त पक्ष जब थाना कम्पिल रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा तो पुलिस ने मामले केा झूठा बताते हुए रिपोर्ट अंकित करने से साफ मना कर दिया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

आक्रोशित लोगों ने थाना परिसर में ही अनशन करने की चेतावनी दे दी। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। जिसमें मारपीट के साथ ही ५१ हजार रूपया चंदे वाला लूट लेने की भी बात कही गई है। घायलों को पुलिस ने उपचार एवं चिकित्सीय परीक्षण के लिए सीएचसी कायमगंज भिजवाया। उधर दूसरा पक्ष भी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस पर दबाव बना रहा है।