रामपुर। अभिनेत्री और सांसद जयाप्रदा ने राष्ट्रीय लोकमंच के कांग्रेस में विलय के संकेत दिए हैं। आंध्र प्रदेश की राजनीति में अपनी वापसी का भी संकेत देते हुए जया ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की खुलकर तारीफ की।
अपने क्षेत्र रामपुर में राहुल के दौरे का उल्लेख करते हुए सांसद ने कहा कि वह देश भर में कांग्रेस का संदेश प्रचारित करें, ऐसी उनकी आकांक्षा है। जयाप्रदा के इस बयान को लोकमंच के कांग्रेस में विलय के लिहाज से अहम माना जा रहा है। जयाप्रदा ने पत्रकारों को बताया कि राष्ट्रीय लोकमंच अमर सिंह की पार्टी है और वह जल्द किसी दूसरे दल में इसके विलय की घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि आम चुनाव निकट है। लिहाजा लोक मंच के विलय में अधिक देरी ठीक नहीं होगी। इससे पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लोकमंच पार्टी के 360 प्रत्याशियों में से कोई भी विजय नहीं प्राप्त कर सका था।[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]