राजपूत रेजीमेंट के 180 जवानों ने ली देश सेवा की शपथ

Uncategorized

FARRUKHABAD : राजपूत रेजीमेंट के ड्रिल ग्रांउड में आयोजित की गयी पासिंग आउट परेड के बाद 180 सेना के जवान बेड़े में शामिल हो गये।ARMY

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कर्नल टी के एस शेखो ने कहा कि राजपूत रेजीमेंट के जवान पूरे देश में अपनी वीरता और शौर्य का परचम लहराते हैं। श्री शेखो ने जवानों को देश सेवा की शपथ दिलायी। साथ ही साथ रेजीमेंट के गजराज सिंह, श्रीकांत, सुनील वर्मा, अस्कर अली को खेल के विभिन्न प्रतियोगितायें जीतने पर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन सिपाही अभिनव द्विवेदी ने किया। इस दौरान मेजर आर के यादव, वीरेन्द्र सिंह, एस एम नरेन्द्र सिंह, एस एम अजीत सिंह भी मौजूद रहे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]