अपनी हद में ही रहकर कार्य करें पुलिसकर्मी: डीआईजी

Uncategorized

FARRUKHABAD : पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर जोन आर के चतुर्वेदी ने जनपद के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद पत्रकारों को बताया कि उन्होंने पुलिस कर्मियों को अपनी हद में रहकर कार्य करने की हिदायत दी है। अधिकारियों को यह भी हिदायत दी गयी है कि किसी भी नेता के दबाव में कार्य न करें, जो उचित हो वही अपने अनुसार करें।dig r k chaturvedi

उन्होंने कहा कि हिन्दू व मुसलमानों के एक साथ त्यौहार पड़ने के कारण सुरक्षा व्यववस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। प्रत्येक जनपद को एक एक पीएसी की एक कंपनी दी गयी है। डीआईजी ने बताया कि पुलिस प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है कि अपनी हद में ही कार्य करें, हद से ऊपर न करें। पिछले 10 वर्षों के अपराध रिकार्ड को खंगाल कर ऐसे मुल्जिमों की निगरानी रखी जाये जो बारूद फैक्ट्री संचालित कर रहे थे। ऐसा तो नहीं कि वह लोग जगह बदलकर कहीं और बारूद फैक्ट्री संचालित कर रहे हों।

उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों को हिदायत दी गयी है कि ऐसे लोगों को भी देखें जो रामलीला के लिए आतिशबाजी बना रहे हैं, इन लोगों ने परमीशन ले रखा है या नहीं। यदि परमीशन ले रखा है तो उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के लिए अग्नि शमन यंत्र के अलावा खुले में काम कर रहे हैं या नहीं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

डीआईजी श्री आर के चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस को हिदायत दी गयी है कि किसी भी नेता के दबाव में आकर कार्य न करे।। पुलिस अधिकारी अपने तरीके से कार्य करें। नगर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए डबल बुल, मिल्सी बम, फाइवर डंडा आदि की व्यवस्था करा दी गयी है। यदि कोई दंगे की संभावना बनती है तो पुलिस इन चीजों का हद में रहकर प्रयोग कर सकती है।