FARRUKHABAD : माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले लगभग दो दर्जन शिक्षकों ने डीआईओएस के विरोध में जिला पूर्ति कार्यालय के सामने बैठ कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षक संघ के नेताओं ने कहा कि वर्तमान डीआईओएस का चार्ज संभाले भगवत पटेल कार्यालय में 4 बजे बैठते हैं जिससे शिक्षकों को भारी असुविधा हो रही है। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि स्थायी जिला विद्यालय निरीक्षक न रहने से शिक्षकों की अनेक समस्यायें पहले से ही लंबित हैं।
शिक्षकों ने मांगें रखते हुए कहा कि वर्ष 2013 के मूल्यांकन कार्य का पारिश्रमिक अभी तक शिक्षकों को प्राप्त नहीं हुआ है। जबकि मूल्यांकन के तुरंत बाद भुगतान करने का शासनादेश है। शिक्षकों ने मांग की कि जब डीआईओएस मुख्यालय पर उपलब्ध हैं तो प्रति दिन प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक कार्यालय में बैठें, सायंकाल 4 बजे के बाद कार्यालय में बैठने से शिक्षकों की भेंट नहीं हो पाती है। जिसके कारण समस्यायें लंबित हैं, इस प्रक्रिया को बंद किया जाये।
जेडी कार्यालय कानपुर से सम्बंधित पत्रावली सप्ताह में दो बार कार्यालय के कर्मचारी द्वारा भिजवाने की व्यवस्था करें अन्यथा की स्थिति में शिक्षक भ्रष्टाचार का शिकार होता है। क्रिश्चियन इंटर कालेज फर्रुखाबाद में एकल संचालन अविलम्ब समाप्त किया जाये। शासनादेश के अन्तर्गत लम्बे समय तक एकल संचालन नहीं रह सकता है। वहीं अविनाश डेविड प्रवक्ता क्रिश्चियन इंटर कालेज की चयन वेतनमान पत्रावली विगत 1 वर्ष से लंबित है। रामप्रकाश सिंह भदौरिया डा0 शिवनंदन सिंह इंटर कालेज खिमशेपुर की स्थानांतरण पत्रावली जेडी कार्यालय भिजवाने का कष्ट करें।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
वर्ष 2013-14 में जिन शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान प्राप्त होना है उसके लिए एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर सम्बंधित प्रधानाचार्यों प्रबंधकों से पत्रावली मंगवाने का कष्ट करें। इस दौरान लालाराम दुबे, नरेन्द्र पाल, जेपी दुबे, अनिल सिंह, नवल कांत, राम प्रकाश सिंह भदौरिया, शिवनंदन सिंह आदि मौजूद रहे।