FARRUKHABAD : घटियाघाट बंधा पर हर वर्ष होने वाले देवी जागरण की तैयारियों में लगे मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित उर्फ बबलू बुधवार को ज्वालादेवी से ज्योति जलाकर हरिद्धार होते हुए वापस आ गये। ज्योति जलाकर वापस आने पर उनका भव्य स्वागत बैण्ड बाजों के साथ किया गया।
श्री दीक्षित ने बताया कि देवी जागरण घटियाघाट बंधे पर पिछले कई वर्षों से होता आ रहा है लेकिन ज्वालादेवी से ज्योति जलाकर अभी तक कोई भी घटियाघाट का भक्त नहीं लाया। यह कार्य पहली बार उनके द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि वह 7 अक्टूबर को शिव ओम गुप्ता व गोविंद के साथ ज्वाला देवी के लिए हिमाचल प्रदेश गये थे। ज्वाला देवी से ज्योति जलाकर सबसे पहले वे जलती ज्योति लेकर हरिद्धार गये। जहां से जली हुई ज्योति लेकर घटियाघाट आश्रम पर पहुंचे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
आश्रम पर पहुंचते ही गंगा भक्तों व देवी के श्रद्धालुओं ने बैण्ड बाजों से उनका स्वागत किया। बबलू दीक्षित ने बताया कि ज्योति को अब घर में जलता हुआ रखा जायेगा। जिसके बाद 23 अक्टूबर को घटियाघाट बंधा पर भव्य देवी जागरण किया जायेगा। देवी जागरण में माने हुए कलाकारों को बुलाया गया है। स्वागत करने वालों में मनफूल, मनोज, हरिओम गुप्ता, संजीव, शिवम, बाबू, कमल दीक्षित सहित आधा सैकड़ा लोग शामिल रहे।