BTC: प्रवेश के लिए अंतिम कट ऑफ ऑनलाइन जारी करने की तैयारी

Uncategorized

UP BTC JNIबीटीसी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए अंतिम कटऑफ शीघ्र ही जारी करने की तैयारी है।राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार अंतिम कटऑफ राज्य स्तर पर जारी की जाएगी। इसे ऑनलाइन देखा जा सकेगा।
मेरिट में नाम आने वालों के प्रमाण पत्रों का मिलान करने के बाद इसी माह दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी ताकि शीघ्र ही पढ़ाई शुरू हो सके। इस बार भी सत्र लेट हो गया है। इसे एक अक्तूबर से शुरू होना था।

प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में शिक्षक बनने की योग्यता स्नातक व बीटीसी है। प्रदेश में मौजूदा समय बीटीसी की 33,000 सीटें हैं।

इसमें सरकारी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 10,450 व 451 निजी कॉलेजों में 22,550 सीटें हैं। इसके अलावा करीब 260 और निजी कॉलेजों में 13,000 सीटें बढ़ने की संभावना है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

इस बार बीटीसी में प्रवेश के लिए 6,67,697 युवाओं ने आवेदन किया है। आवेदन ऑनलाइन लिए गए हैं। इसलिए मेरिट भी ऑनलाइन ही जारी की जाएगी।

एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि ऑनलाइन आए आवेदनों के मिलान के बाद मेरिट जारी की जाएगी। इसके लिए सूची तैयार की जा रही है। शीघ्र ही इसे जारी कर दिया जाएगा।